रोहित संवाद : मंडल संवाददाता रणंजय शुक्ला
बस्ती : दिनांक 03/01/25 को पुलिस महानिदेशक लखनऊ (उ.प्र. ) द्वारा चलाए गए अभियान "डिजिटल वॉरियर्स" के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बस्ती के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना एवं साइबर सेल बस्ती द्वारा सयुक्त रूप से उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी जनपद बस्ती में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को उत्तर प्रदेश पुलिस की इस अभिनव पहल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । इस अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन कर छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को भी उत्तर प्रदेश पुलिस के तथ्य प्रभाव एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर जागरूकता हेतु (साइबर दोस्त) के नाम से संचालित हो रहे एक्स,फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, पुलिस के एकाउंट @up police को फॉलो करने की अपील की गई । इस अवसर पर 130 छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने "डिजिटल वॉरियर्स" बनने हेतु संकल्प लिया व फार्म भरा। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ शालिनी सिंह द्वारा छात्र छात्राओं व शिक्षकों को शपथ भी दिलाई गई ।