बजरंग दल हिंदुस्तान की अबोहर में मीटिंग की गई

रोहित संवाद :  सरवर संदीप कुमार/

---------------------------------------

आज बजरंग दल हिंदुस्तान टीम अबोहर में राजिंदर टॉक के निवास स्थान पर अब और प्रधान अशोक जी वे महिला विंग की जिला प्रधान दीपिका हेयर की अध्यक्षता में हुई जिसमें राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सोनी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जसपाल जी दिनोदिया जिला चेयरमैन विक्की वर्मा विशेष तौर पर पहुंचे जिसमें युवा विंग अबोहर तहसील संदीप जी ठाकुर को प्रदान किया गया और अबोहर गौरक्षा  प्रधान अनिल गुर्जर  युवा विंग अबोहर सचिव प्रदीप निर्णय विशेष नियुक्ति की गई ,, उन्होंने कहां की जो हमें जिम्मेदारी दी गई है ,,उससे धर्म कार्य ,गौ रक्षा , समाज के कार्य,, में संगठन की मजबूती को बढ़ावा देंगे,,जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सोनी का कहना है ,,कि बजरंग दल हिंदुस्तान संगठन पूरे भारत में कार्य कर रहा है,,, मीटिंग में हाजिर राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सोनी,, राजिंदर टॉक ,, परवीन ,, जसपाल दिनोदिया,, अशोक कुमार,, विक्की आदि मीटिंग में शामिल हुए।

Previous Post Next Post