*महानगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के सम्बंध में नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ की बैठक**

रोहित संवाद : शाहजहांपुर कमलेश कुमार  

-----------------------------

सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


शाहजहांपुर। महानगरवासियों की सुविधाओं के दृष्टिगत महानगर के प्रत्येक वार्ड को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु नगर निगम द्वारा प्रतिदिन सफाई कार्य को कराया जाता है। इसी के दृष्टिगत नगर आयुक्त ने आज नगर निगम कार्यालय में संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त मो0 अनवर हुसैन की उपस्थिति में मुख्य सफाई एवं खादय निरीक्षक, समस्त सफाई एवं खादय निरीक्षक तथा सफाई नायकों के साथ बैठक की गई। बैठक में महानगर में प्रतिदिन कराये जाने वाले सफाई से सम्बंधित कार्यों की जानकारी ली, जिसमें नियमित रूप से झाड़ू, नाली की सफाई तथा कूड़ा उठान कार्य बताया गया। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि जन-मानस की सुविधा के दृष्टिगत समस्त स्वच्छता कर्मी प्राथमिकता के आधार पर नियमित अपने ड्यूटी स्थल पर अपने निर्धारित समय के अनुरूप उपस्थित होकर साफ-सफाई का कार्य अच्छे ढंग से करें। निर्देशित किया गया कि नियमित कूड़ा उठान कार्य के साथ-साथ नगर निगम द्वारा संचालित कूड़ा वाहन द्वारा घर-घर जाकर सूखा व गीला कचरा अलग-अलग कर एकत्र किया जाए, जिसका निस्तारण उसी दिन किया जाए। साथ ही स्वच्छता से सम्बंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न किये जाने के भी निर्देश दिए गए। महानगर के मुख्य मार्गों पर सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने के विशेष निर्देश दिए गए। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में स्थित समस्त रैन बसेरों व आसपास विशेष सफाई कार्य नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए गए।
Previous Post Next Post