प्रतिभाओ को मिला सम्मान एवं पूर्व छात्र वर्तमान छात्रों को किया गया सम्मानित

रोहित संवाद :मा बहादुर सिंह

------------

रामसनेही घाट बाराबंकी।कोटवा सड़क हथौधा रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल बाराबंकी शाखा मे ग्रीष्मकालीन अवकाश के पूर्व दिनांक 20 मई को एक भव्य टाउन हॉल को आयोजित किया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों को सम्मानित किया। बच्चों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए सी॰आई॰एस की डायरेक्टर डॉ सुनीता गाँधी और प्रधानाचार्या श्रीमती बिट्टो अग्रवाल के मार्गदर्शन की सराहना की। उन्होंने विद्यालय के शिक्षको द्वारा उनके  साथ किए अथक प्रयासों को याद किया और सभी को विशेष धन्यवाद दिया । इस अवसर पर छात्र उत्कर्ष, शिवम्, नितिन, शिवांश, अभिषेक, प्रखर, आदित्य, एंजिल, अनुराग, अभिनव द्विवेदी आदि बच्चे और अभिभावक  उपस्थित थे। इस अवसर पर हेडमास्टर सौरभ दीक्षित ने  बच्चों के प्रयासों की सराहना की और सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया।

Previous Post Next Post