हज़रत मतीउल्लाह शाह के सालाना उर्स का किया गया आयोजन*

रोहित संवाद : संवाददाता – पूजन गुप्ता'

----------------------



फूलबेहड़ खीरी। ब्लॉक फूलबेहड़ के अंर्तगत आने वाले ग्रामपंचायत राजापुर में हजरत मती उल्लाह  शाह के उर्स पाक।का आयोजन किया गया  आपको बतादे की ग्राम पंचायत राजा पुर में हर साल। पीरे तरीकत हजरत मतिउल्लाह शाह  के उर्स का आयोजन मेला कमेटी की तरफ से।किया जाता है।इसी कड़ी में इस साल  भी राजापुर की मेला कमेटी ने बड़ी धूमधाम से उर्स का आयोजन किया इस मुबारक मौके पर सज्जादा। नसीन पीरे तरीकत हजरत वसीउल्लाह शाह मुराद पुर से तसरीफ लाए उनके आने पर उनके मुरीदों ने उनका।स्वागत  बड़ी धूमधाम से किया तथा उर्स की शुरुआत कव्वाली से किया गया जिसमें बाहर से आए हुए कव्वाल। मोबीन खान और उनके हमनवाओ ने  बड़ी मोहब्बत के साथ कव्वालियां पेश की लोगों ने कव्वाल की जमकर तारीफ की  इस मौके पर मेला कमेटी ने लंगर का भी इंतजाम किया जो महमान बाहर से आए और गांव के लोगों को खाना खिलाया गया और उनका पुरजोर स्वागत किया गया रात में कव्वाली और फिर सुबह कुल शरीफ का।इंतजाम किया गया जिसमें सभी लोगों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया सज्जादा न।सीन हजरत वसीउलाह शाह ने।सभी के  लिए दुआ की उन्होंने अपनी दुआ में सारी दुनिया में अमन चैन और मुल्क में  शांति बनी रहने की दुआ की   मेला कमेटी के सदस्यों के नाम इस प्रकार है आबिद अली ,नफीस खान ,रिजवान खान।,मैनुद्दीन।, नसीम खान। उर्फ छोटे खान,सोहराब   खान,मास्टर सलमान खान,साबित खान।,  और गांव के। सभी लोगों ने मिलकर उर्स का इंतजाम किया

Previous Post Next Post