रोहित संवाद : बी त्रिपाठी बाराबंकी उत्तर प्रदेश
------------------------
बाराबंकी। शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस के अवसर पर शिवसैनिकों ने शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में रामनगर विधान सभा के प्राचीन लोधेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया और श्री ठाकरे के उत्तम स्वास्थ्य एवं विरोधियों पर विजय एवं सत्ता वापसी हेतु कामना की इस अवसर पर श्री विद्रोही ने बताया कि 27 जुलाई को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्म दिवस शिवसैनिकों द्वारा मनाया जाता है अतः निमित्त आज शिवसैनिकों ने भगवान लोधेश्वर पर जलाभिषेक कर प्रार्थना की है जो सफल होगी । विदित रहे इससे पूर्व शिवसैनिकों ने महाराष्ट्र में सरकार बनने और उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने तथा दूसरी बार अदित्य ठाकरे के मंत्री बनने की कामना लोधेश्वर महादेव की थी जो पूर्ण हुई थी इसी आस्था व विश्वास के साथ पुनः भोले के दरबार आए हैं कृपा करेगें पुनः सत्ता में वापसी होगी विरोधी पस्त होंगे । इस अवसर पर शिवसेना जिला मीडिया प्रभारी कौशल शुक्ला, जिला सचिव बलबीर वर्मा ,कुर्सी विधानसभा प्रभारी कमलेश राजपूत ,वरिष्ठ नेता दिलीप तिवारी आदि उपस्थित थे ।