दर्जी कुआं मनकापुर मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो गन्ना लदे ट्राली से टकराई।


रोहित संवाद ब्यूरो प्रमुख सुनील कुमार त्रिपाठी

गोण्डा- मोतीगंज थाना के पुलिस चौकी कहोबा क्षेत्र के दर्जी कुआं मनकापुर मार्ग पर फरेंदा गांव के पास शनिवार को देर रात बोलेरो और ट्राली से टक्कर हुई। हादसे में बोलेरो सवार 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल गोंडा पहुंचाया गया,
 जहां से सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों में मौत की चर्चा भी थी,
 जबरदस्त टक्कर से बोलेरो सवार बाराती घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया घायल होने वालों में आस्तिका पांडे उम्र 7 वर्ष, अनुसृति पांडे उम्र 7 वर्ष, पूजा पांडे उम्र 23 वर्ष पुत्री जितेंद्र कुमार पांडे निवासी मझरेती मनकापुर, राघवेंद्र शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा उम्र 41 वर्ष, निवासी दामोदरपुर बाराबंकी, प्रियंका शर्मा पुत्री मुन्ना शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी पयागपुर बहराइच, नीतू शर्मा पत्नी रघुवीर शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी जहांगीराबाद बाराबंकी, गंभीर रूप से घायल हुए। कहोबा चौकी प्रभारी डीके गौतम ने बताया की सभी घायलों को जिला अस्पताल गोंडा भेजा गया है
Previous Post Next Post