मेरा भारत, नशा मुक्त भारत अभियान का भव्य आगाज़

 रोहित संवाद : जिला संवाददाता शाहिद आलम 

*ब्रह्माकुमारीज चुनार द्वारा आयोजित 90 दिवसीय कार्यक्रम*

*ब्रह्माकुमारीज़ नेपाल की निदेशिका राजयोगिनी परिणीता दीदी की अध्यक्षता और श्री नारायण स्वामीजी महाराज के मुख्य आतिथ्य में राजदीप कालेज, कैलहट में हुआ आयोजन*


चुनार, मीरजापुर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा भारत सरकार के नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के साथ हुए आपसी समझौते के अनुसार देशव्यापी रूप में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत रविवार को कैलहट, चुनार में 90 दिवसीय अभियान का भव्य आगाज़ हुआ । 


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्रह्माकुमारीज़ नेपाल की अध्यक्षा एवं पूर्वी उ.प्र. की सह-निदेशिका राजयोगिनी ब्र.कु. परिणीता दीदी ने कहा कि नशा एक सामाजिक अभिशाप है जिससे परीवार में विखराव और सम्बन्धों में कटुता आने लगता है। नैतिक और चारित्रिक पतन का मूल कारण भी नशा ही है जिससे सामाजिक अपराध बढ़ते जा रहे हैं। हमें इस अभिशाप और अपराध वृत्ति से मुक्त होने के लिए राजयोग जीवनशैली को अपनाना होगा । राजयोग हमें आंतरिक रूप से सशक्त बनाकर श्रेष्ठ संस्कार द्वारा श्रेष्ठ जीवन जीने की राह प्रदान करता है । 


मुख्य अतिथि श्रीनारायण स्वामी जी महाराज ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान संस्कार परिवर्तन द्वारा समाज परिवर्तन का भागीरथ प्रयास है । हम सभी को इस अभियान का हिस्सा बनकर सामाजिक परिवर्तन के लिए आगे आना होगा। ऐसे अभिनव पहल के लिए उन्होंने संस्था का आभार व्यक्त किया। 

अतिविशिष्ट अतिथि सोहनलाल श्रीमाली, मा0 उपाध्यक्ष, राज्य पिछडा वर्ग आयोग ने नशे को बौद्धिक पिछडापन बताते हुए स्वयं को इससे निकालकर समाज के अग्र पंक्ति में आने का आव्हान किया। 


अतिविशिष्ट अतिथि राम प्रकाश दूबे, निदेशक, सहकारी यूनियन, उ.प्र. ने वैश्विक परिवर्तन में संस्था की अहम् भागीदारी और अतुलनीय योगदान की महिमा करते हुए संस्था के साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत पर बल दिया । 


 मुख्य वक्ता मुम्बई से आए हुए कारपोरेट ट्रेनर, काउंसलर एवं हिप्नोथिरेपिस्ट ब्र.कु. डा. सचिन परब ने नशे के आदी व्यक्ति को आध्यात्मिक और भावनात्मक हीलिगं प्रदान कर, आंतरिक चेतना के विकास द्वारा जीवन की नई राह प्रदान किया जा सकता है। क्योंकि आध्यात्मिक शक्ति और भावनात्मक हीलिगं व्यक्ति को अंदर से ऊर्जावान बनाने में सक्षम है। 


अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम में संस्था की स्थानीय प्रभारी ब्र.कु. बीनू बहन, सह-प्रभारी ब्र.कु. तारा बहन के साथ ब्र.कु. विद्या, ब्र.कु. सुनिता, ब्र.कु. गूंजा एवं अन्य ब्रह्माकुमारी बहनें चनतारा, चेतना, चंचला, डा. प्रियंका, दीपिका के साथ छत्तीसगढ की ब्र.कु. सलिना आदि ने पुष्प गुच्छा, तिलक, अंगवस्त्रम और साफा आदि प्रदान कर तो कुमारी ज्योति ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। 


स्वागत मन्तव्य राजबहादूर सिंह, पूर्व अधीक्षण अभियंता एवं प्रबंधक राजदीप महाविद्यालय, कैलहट ने, कार्यक्रम का विषय प्रस्तुत ब्रह्माकुमारीज़ पूर्वी उ.प्र. के प्रबंधक राजयोगी ब्र.कु. दीपेन्द्र ने तो धन्यवाद ज्ञापन चुनार की प्रभारी ब्र.कु. बीनू बहन ने किया। उक्त अवसर पर वाराणसी से आए नन्हें बाल कलाकार रामकृष्ण, राधेकृष्ण एवं राधाकृष्ण ने सुंदर संगीत प्रस्तुति से तो चुनार के बाल कलाकारों ने संगीतमयी नाट्य प्रस्तुति से कार्यक्रम में शमा बांधा । चुनार की सह-प्रभारी ब्र.कु. तारा बहन ने नशा मुक्ति हेतु प्रतिज्ञा कराया । कार्यक्रम का सकुशल संचालन वाराणसी की मोटिवेशनल एवं राजयोगा ट्रेनर ब्र.कु. तापोशी बहन ने किया । 


*कार्यक्रम में निम्न प्रबुद्धजनों ने रखे अपने विचार, दी शुभ-कामनायें*

रमेश जी भाईसाहब, प्रांत प्रचारक, आर.एस.एस., काशी प्रांत,  प्रो. रविशंकर सिंह, पूर्व कुलपति, राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, अयोध्या,  प्रो. कल्पलता पाण्डेय, पूर्व कुलपति, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय एवं प्रो. सुनिता त्रिपाठी,चुनार आर एस एस के पूर्व प्रचारक सुरेंद्र सिंह  आदि  ।


*संस्था की विभिन्न शाखा प्रभारी बहनों व भाइयों ने कार्यक्रम में भरी जान, दी भव्यता* 

मीरजापुर से ब्र.कु. बिन्दू दीदी, सारनाथ से ब्र.कु. राधिका, नाटी ईमली से ब्र.कु. चंदा, भोजुवीर से ब्र.कु. वंदना, चितईपुर से ब्र.कु. सरोज, लंका से ब्र.कु. अंजली,  अम्बिकापुर से ब्र.कु. सलिना, मीरजापुर से ब्र.कु. नीति, ब्र.कु. दिव्यानी, वाराणसी की ब्र.कु. प्रियंका, गायघाट वाराणसी से वरिष्ठ राजयोगी ब्र कु मोहन के साथ ब्र कु कृष्णानंद, ब्र कु सुरेश,   चुनार के ब्र कु जगदीश, ब्र कु सत्यनारायण आदि । 


*चुनार तहसील में होगा 90 दिवसीय आयोजन, गांव-गांव पहॅुचेगा भव्य रथ*

संस्था के वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. पंकज दूबे के संयोजन एवं क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी के निर्देशन और प्रबंधक राजयोगी ब्र.कु. दीपेन्द्र के प्रबंधन में यह अभियान चुनार तहसील के गांव-गांव तक पहॅुचेगा। संस्था द्वारा अभियान के दौरान सुदंर रथ के साथ संस्था के सदस्य गांव-गांव पहॅुचकर लोगों को नशा के विरूद्ध करेगें जागरूक । राष्ट्रीय स्तर पर माननीया राष्ट्रपति महोदया के द्वारा तो प्रदेश स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर आरम्भ किए गए इस अभियान के द्वारा समाज में एक नई जागृति आयेगी। 

मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रथ को किया रवाना

नशामुक्ति अभियान के साथ अभियान में शामिल भव्य सुंदर रथ को कार्यक्रम की अध्यक्षा, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने हरी झण्डी एवं परमात्म शिव का ध्वज़ प्रदान कर रवाना किया।

अभियान में शामिल सुंदर रथ में एक ओर एल.ई.डी. बस्क्रीन लगी हुई है तो दूसरी ओर कुम्भकरण की भव्य चैतन्य प्रतिमा के साथ दिव्य संदेश युक्त साउण्ड सिस्टम जो कि नशा मुक्ति अभियान का विशेष आकर्षण रहेगा।

Previous Post Next Post