#Balotra: बालोतरा पुलिस ने *एरिया डोमिनेशन कर चलाया धरपकड़ अभियान।*

  1. 29 पुलिस टीमों द्वारा 03 स्थायी वारंटी, 12 गिरफ्तारी वारंटी व 02 ईनामी सहित 07 वांछित अपराधी गिरफ्तार।*
  2. *थाना सिणधरी* द्वारा *5000/- रूपए का ईनामी अपराधी कानाराम गिरफ्तार।*
  3. *थाना गिड़ा* द्वारा *2000/- रूपए का ईनामी अपराधी ईश्वरपुरी गिरफ्तार।*
  4. *थाना सिवाना* द्वारा *47 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद, मुलजिम मेहराबसिंह गिरफ्तार।*

-----------------

राजस्थान । श्री अमित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया* कि जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त, स्थाई/गिरफ्तारी/कुर्की वांरटी एवं अपराध करने के बाद फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एरिया डोमिनेशन हेतु पुलिस नियंत्रण कक्ष बालोतरा के मार्फत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं समस्त वृताधिकारीगण जिला बालोतरा के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारीगण के नेतृत्व में गठित अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा धरपकड़ अभियान चलाकर वांछित अपराधियों, गिरफ्तारी वारंटियों व स्थायी वारंटियों के संदिग्ध/स्थाई निवास स्थानों पर दबिश देकर थाना सिणधरी द्वारा 5000 रूपए का ईनामी अपराधी कानाराम व थाना गिड़ा द्वारा 2000 रूपए के ईनामी ईश्वरपुरी सहित प्रकरणों में वांछित कुल 07 अपराधी, 03 स्थायी वारंटी व 12 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 02 गिरफ्तारी वारंटियों का अन्य तरीके से निस्तारण करवाने में सफलता हासिल की है। साथ ही पुलिस थाना सिवाना द्वारा 47 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद कर मुलजिम मेहराबसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

*पुलिस कार्यवाहीः-* ज्ञात रहे कि श्री अमित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त, गिरफ्तारी वारंटी, स्थाई वांरटी एवं अपराध करने के बाद फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुल 29 पुलिस टीमों का गठन किया गया। दबिश के लिए पुलिस टीमों को दिए गए टास्क अनुसार रूट तैयार कर अंतिम रूप दिया गया। जिसके तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए वांछित अपराधियों, गिरफ्तारी वारंटियों व स्थायी वारंटियों के संदिग्ध/स्थाई निवास स्थानों पर दबिश देकर पुलिस थाना पचपदरा द्वारा अवैध बजरी खनन प्रकरण में वांछित देवाराम को, थाना सिणधरी द्वारा गिरफ्तारी वारंटी मदनराम तथा वांछित ईनामी व स्थाई वारंटी कानाराम को, थाना जसोल द्वारा गिरफ्तारी वारंटी भाकराराम और गाजी खां को, थाना बालोतरा द्वारा अभियुक्त महेन्द्रसिंह, तालिब खां, हेमाराम को, स्थायी वारंटी दीपक और गिरफ्तारी वारंटी खेताराम को, थाना मण्डली द्वारा थाना कल्याणपुर के एनडीपीएस प्रकरण में वांछित घेवरराम को, थाना सिवाना द्वारा गिरफ्तारी वारंटी सुरेश व जोगाराम तथा आबकारी अधिनियम के तहत मेहराज सिंह को, थाना बायतु द्वारा गिरफ्तारी वारंटी हरेन्द्र कुमार व भंवरलाल को, थाना समदड़ी द्वारा गिरफ्तारी वारंटी रमेश कुमार को, थाना गिड़ा द्वारा ईनामी ईश्वरपुरी व गिरफ्तारी वारंटी भूराराम को, वहीं थाना कल्याणपुर द्वारा स्थायी वारंटी लक्ष्मणराम व गिरफ्तारी वारंटी उगमसिंह एवं रामप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार कुल 23 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 02 गिरफ्तारी वारंटियों का अन्य तरीके से निस्तारण करवाने में सफलता हासिल की है।

यह कार्यवाही न केवल असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि आमजन में कानून के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को भी प्रबल करती है। जिले में अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अपराधियों/असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।

*ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारीः-*

*पुलिस थाना सिणधरीः-* पुलिस थाना सिणधरी की टीम द्वारा दो अलग-अलग प्रकरणों एससी-एसटी व ठेके पर मारपीट वगैरा में वांछित 5000/- रूपए के ईनामी अपराधी व स्थाई वारंटी काना राम पुत्र हरदान राम जाति जाट निवासी होडू पुलिस थाना सिणधरी को दस्तयाब कर प्रकरण में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में श्री देवकिशन उनि. थानाधिकारी सिणधरी के नेतृत्व में कानि. श्री किशोर कुमार 249, श्री किरताराम 263 व श्री दीपक कुमार 10290 शामिल रहे।

*पुलिस थाना गिड़ाः-* प्रकरण संख्या 170/2024 में वांछित 2000/- रूपए के ईनामी अपराधी ईश्वरपूरी पुत्र उगमपुरी जाति गोस्वामी उम्र 32 वर्ष निवासी थान माता हिंगलाज गुडानाल पुलिस थाना सिवाना को दस्तयाब कर प्रकरण में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में श्री विशाल कुमार उनि. थानाधिकारी गिड़ा के नेतृत्व में कानि. श्री डालुराम 152 व श्री शेंभुराम 369 शामिल रहे।

*आबकारी अधिनियम के तहत थाना सिवाना की कार्यवाहीः-* मोकलसर में सडक के किनारे बनी एक खाली होटल के कमरे में एक व्यक्ति जिसका नाम मेहराज सिंह पुत्र चन्दनसिंह जाति राजपुत उम्र 32 साल निवासी सोलकिया का तला पुलिस थाना शेरगढ जिला जोधपुर शराब बेचता हुआ पाया गया, जिसके कब्जे से कुल 47 कार्टून अलग-अलग ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब/बीयर जब्त कर मुलजिम मेहराज सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिससे अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में श्री दिनेश निपु. थानाधिकारी सिवाना के नेतृत्व में सउनि. श्री अचलाराम, कानि. श्री अशोक कुमार 315, श्री मुनेश चंद 257, कानि चालक श्री देवाराम 189 शामिल रहे।

*प्रकरणों में वांछित अभियुक्त जिनको गिरफ्तार किया गयाः-*

> 01. देवाराम पुत्र गंगाराम जाति भाट उम्र 25 वर्ष निवासी खेड़ पुलिस थाना पचपदरा,

> 02. महेन्द्रसिंह पुत्र किशनसिंह जाति रावणा राजपुत उम्र 25 वर्ष निवासी गांधीपुरा, बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा, 

> 03. तालिब खां पुत्र गफुरखां जाति मुसलमान उम्र 33 वर्ष निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, मूगड़ा रोड़, बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा,

> 04. हेमाराम पुत्र खेताराम जाति जाट उम्र 19 वर्ष निवासी शहर पुलिस थाना गिड़ा,

> 05. घेवर राम पुत्र छोगाराम बिश्नोई निवासी 36 मिल बोयल पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर।

*स्थाई वारंटी जिनको गिरफ्तार किया गयाः-*

> 01. दीपक पुत्र ओमप्रकाश जाति माली उम्र 40 वर्ष निवासी गांधीपुरा, बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा,

> 02. लक्ष्मणराम पुत्र हेमाराम जाति विष्नोई उम्र 42 साल निवासी डोली कला पुलिस थाना कल्याणपुर,

> 03. काना राम पुत्र हरदान राम जाति जाट निवासी होडू पुलिस थाना सिणधरी।

*गिरफ्तारी वारंटी जिनको गिरफ्तार किया गयाः-*

> 01. भूराराम पुत्र गंगाराम जाती जाट निवासी खोखसर पूर्व पुलिस थाना गिड़ा,

> 02. मदन राम पुत्र रूपाराम जाति भील उम्र 48 साल निवासी सणपा मानजी पुलिस थाना सिणधरी,

> 03. भाकराराम पुत्र धन्नाराम जाति रेबारी निवासी किटनोद पुलिस थाना जसोल,

> 04. गाजी खां पुत्र शेरखां जाति तेली निवासी माजीवाला पुलिस थाना जसोल,

> 05. खेताराम पुत्र मंगलाराम जाति घांसी उम्र 35 वर्ष निवासी रबारियों का टांका, बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा,

> 06. सुरेश पुत्र रुपाराम जाति भील निवासी मुठली पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा,

> 07. जोगाराम पुत्र हस्तीमल जाती दरजी निवासी खेजड़ी का वास सिवाना पुलिस थाना सिवाना,

> 08. हरेन्द्र कुमार पुत्र श्री दिनेश कुमार जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी धारासर का तला बायतु भीमजी पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा,

> 09. भंवरलाल पुत्र श्री बीजाराम जाति भील 35 साल निवासी बुठसरा नौसर पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा, 

> 10. उगमसिंह पुत्र मंगलसिंह जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी अराबा चैहान पुलिस थाना कल्याणपुर,

> 11. रामप्रकाश पुत्र वजाराम जाति गर्ग उम्र 31 साल निवासी ढाणी सांखला पुलिस थाना कल्याणपुर, 

> 12. रमेश कुमार पुत्र भंवरा राम जाति भील निवासी मागला पुलिस थाना समदड़ी।

ईनामी अपराधी जिनको गिरफ्तार किया गयाः-

01. काना राम पुत्र हरदान राम जाति जाट निवासी होडू थाना सिणधरी, (5000 रूपए का ईनामी)

02. ईश्वरपूरी पुत्र उगमपुरी जाति गोस्वामी उम्र 32 वर्ष निवासी थान माता हिंगलाज गुडानाल पुलिस थाना सिवाना। (2000 रूपए का ईनामी)


*आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तारः-*

> 01. मेहराज सिंह पुत्र चंदन सिंह जाति राजपूत उम्र 32 साल निवासी सोलंकिया का ताला पुलिस थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर।


Previous Post Next Post