थाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट/छिनैती का 01 चैन व 01 लॉकेट (पीली धातु) तथा 3100/- रूपये बरामद*

रोहित संवाद ।। देवकृष्ण द्विवेदी

------------

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना सरायइनायत पर पंजीकृत मु0अ0सं0-286/2024 धारा-309(4) भा0न्या0सं0 व मु0अ0सं0-132/2025 धारा-304 भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 02 वांछित अभियुक्त 1. सैफ अली पुत्र इश्तेखार अली निवासी ग्राम बहादुरपुर कछार थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज 2. दीपू भारतीया पुत्र पारसनाथ निवासी यरना सूठानपुर पोस्ट हनुमानगंज थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-06.05.2025 को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत बरियारी रोड स्थित अण्डरपास के पास से मु0अ0सं0-286/2024 उपरोक्त से सम्बन्धित 01 चैन पीली धातु व मु0अ0सं0-132/2025 उपरोक्त से सम्बन्धित 01 लाकेट पीली धातु व 3100 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-286/2024 में धारा-317(2) भा0न्या0सं0 व मु0अ0सं0-132/2025 मे धारा-317(2)/3(5) भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

                  उल्लेखनीय है कि दिनांक-12.10.2024 को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत कोटवां स्थित ग्रामीण बैंक के पास अज्ञात बाइक सवारों द्वारा थाना बहरिया क्षेत्रान्तर्गत कटनई (मिश्रान) निवासिनी सोनम शुक्ला पत्नी सतीश कुमार शुक्ला के हैण्ड बैग में रखे 01 मोबाइल फोन, 01 सोने की चेन व 10000/- रूपये लूट लिया गया था तथा दिनांक-24.04.2025 को अज्ञात बाइक सवारों द्वारा थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत हबूसा मोड़ के पास से थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बलीपुर निवासिनी कल्पनी देवी पत्नी राजकुमार केसरवानी के गले से चैन व लॉकेट छीन लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना सरायइनायत पर प्राप्त तहरीर के आधार पर क्रमशः मु0अ0सं0-286/2024 धारा-309(4) भा0न्या0सं0 व मु0अ0सं0-132/2025 धारा-304 भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया था ।


*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

1. सैफ अली पुत्र इश्तेखार अली निवासी ग्राम बहादुरपुर कछार थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष ।

2. दीपू भारतीया पुत्र पारसनाथ निवासी यरना सूठानपुर पोस्ट हनुमानगंज थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष । 


*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*

1. मु0अ0सं0-286/2024 धारा-309(4) भा0न्या0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-317(2) भा0न्या0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।  

2. मु0अ0सं0-132/2025 धारा-304 भा0न्या0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-317(2)/3(5) भा0न्या0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।


*बरामदगी का विवरण-*

• 01 चैन (पीली धातु) (मु0अ0सं0-286/2024 उपरोक्त से सम्बन्धित)

• 01 लाकेट (पीली धातु) व 3100 रुपये (मु0अ0सं0-132/2025 उपरोक्त से सम्बन्धित)


*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 संजीव कुमार, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज । 

2. उ0नि0 शुभम शर्मा, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज । 

3. हे0का0 इमामुद्दीन खां, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज । 

4. का0 आशीष मिश्रा, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।

5. का0 अभिषेक यादव, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Previous Post Next Post