मिर्जापुर । रोहित संवाद : शाहिद आलम
मत्स्य विभाग द्वारा गंगा में मछली मारने के ठेके दिए जाने के संबंध में दिया गया ज्ञापन
-------
जनपद मिर्जापुर के चुनार मैं कुछ क्षेत्रों के गंगा नदी में मछली मारने के लिए ठेका आवंटित किया जा रहा है इस प्रकार के ठेका को आवंटित होने से जो मछुआरा समाज के लोग हैं उनका जीवन यापन करना भारी दुर्लभ हो जाएगा और उन सभी पर भारी संकट आ जाएगा मछुआरों के बाल बच्चे परिवार भूखों मरने लगेंगे क्योंकि मछुआरा समुदाय के पास मछली मारने के सिवा और कोई दूसरा रोजगार नहीं है इसलिए मछुआरा समाज कम शिक्षित और मजदूर श्रेणी में होते हैं सरकार से यह अनुरोध है कि जो लोग ठेका लिये है उनका ठेका निरस्त किया जाए इस बात को आगे तक पहुंचाया जाए इसके लिए हम सभी उप जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दे रहे हैं मछुआरों ने बताया कि हम लोग मछलियां पकड़ कर अपना जीवन यापन करते हैं अगर जो लोग ठेका लिये है वह लोग मछली मारना शुरू कर देगे तो हम लोग कहां जाएंगे हम लोगों को बस यही काम कहना आता है मिर्जापुर में और पूरे उत्तर प्रदेश में गंगा नदी पर किसी भी प्रकार का ठेका या पटा ना किया जाए अगर ठेका या पटा किया जाएगा तो हम समस्त मछुआरा समाज इसका विरोध करेंगे अनशन धरना पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे इसकी सारी जिम्मेदारी मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश की होगी इस विषय को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए तत्काल इस पर कार्रवाई करें गंगा नदी में मछली पकड़ने के ठेके को निरस्त करते हुए जीनके पास ठेका है उन सभी का ठेका नीरस्त किया जाये
जिला संयोजक चंदन साहनी भाजपा मत्स्य प्रकोष्ठ मिर्जापुर
अन्य मछुआरे भी वहां उपस्थित रहे हेमंत निखिल अशोक साहनी रमेश सहनी राकेश साहनी छोटू सहनी गणेश साहनी विजय सहनी मनोज कुमार राकेश कुमार लवली कुमार अनिल कुमार सागर सहनी राहुल साहनी आशु साहनी सली साहनी तथा भारी संख्या में मछुआरे वहां उपस्थित रहे।