माडल इण्टर कालेज रुदौली के वार्षिकोत्सव समारोह में हुआ रंगारंग कार्यक्रम

मिर्ज़ापुर/चुनार  क्षेत्र के माडल इण्टर कालेज रूदौली के वार्षिकोत्सव समारोह 2023 में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति हुई बच्चों के मनोहारी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अनुराग सिंह विधायक चुनाव माननीय चौधरी ऋषि पाल सिंह एमएलसी अलीगढ़ हाथरस मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर वार्षिक उत्सव समारोह का शुभारंभ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बृजभूषण सिंह जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मिर्जापुर ने किया मेज़र  कृपाशंकर सिंह इंजीनियर राजबहादुरसिंर(प्रबंधक राजदीप  पीजी कॉलेज कैलाहट), सतेन्द्र कुमार सिंह, एबी सिंह, अरविंद पटेल,केशव प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद पटेल, रमाशंकर सिंह, भागवत सिंह, निराशा सिंह, चिंता मणी मौर्य (महिला मोर्चा जिला मंत्री मिर्जापुर), आलोक सिंह, जोशी पटेल, प्रभाल सिंह, श्री कान्त पटेल,बिन्देस ओझा,डा विजय सिंह (नरायनपुर मंडल अध्यक्ष भाजपा) , मोती सिंह, दिवाकर द्विवेदी, सत्यभामा सिंह ,मनोज राय ,हरि शंकर सिंह पटेल (जिला महामंत्री भाजपा), आभा पटेल(महिला मोर्चा अध्यक्ष मिर्जापुर) दिनेश सिंह ,जितेंद्र प्रकाश सिंह उर्फ रिंकू आदि जनमानस उपस्थित रहे शास्त्री विद्यालय के बच्चे एवं उनके अभिभावक तथा दूर दराज से गणमान्य नागरिक वार्षिक उत्सव समारोह में उपस्थित होकर के कार्यक्रम का आनंद लिए व बच्चों की कार्यक्रम की प्रशंसा की‌ । आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक श्याम नरायन सिंह व प्रधानाचार्य रविंद्र नारायण सिंह ने किया।


रिपोर्ट : अमित कुमार चक्रवर्ती

Previous Post Next Post