रोहित संवाद हिन्दी दैनिक समाचार पत्र*।
*जिला विशेष संवाददाता* रामेंद्र सिंह चौहान
*स्थान* उरई
आज दिनाक, 05/01/2023
कालपी तहसील ग्राम चुर्खी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा फिर ग्रामीणों और पत्रकारों के साथ में पुलिस प्रशासन के बीच संवाद का आयोजन किया गया है जिसमें जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार साथ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी मौजूद रहे ग्रामीण पत्रकार जिला अध्यक्ष शालिराम पाण्डे साथ में उनकी पत्रकारों की टीम भी थी और जिला की अमर उजाला और दैनिक जागरण के भी पत्रकार मौजूद थे सी औ कालपी और चुर्खी थाना प्रभारी भी मौजूद थे और ग्राम प्रधान और ग्राम के लोग भी मौजूद थे बाहर के लोग भी आये हुए थे अच्छा रहा पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पत्रकार लोगो को से कहा की किसी भी प्रकार की गलत न्यूज़ मत छापना ना ही किसी के दवाव मे नही आना अगर कोई बात हो जाये तो हम को फोन कर सकते है और ग्रामीण से आये हुए अतिथिगढ़ लोगो से भी कहा जो सच हो उसी को न्यूज़ निकलना जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष बृजमोहन चतुर्वेदी जरारा वरिष्ठ पत्रकार जीवन यादव चुर्खी की संदीप खल्ला पत्रकार रामेंद्र सिंह चौहान जिला विशेष संवाददाता राममनोहरलाल यादव मेहरबान सिंह कुशवाह मोहमद सलमान खान विजय कारन गौतम पुष्पेंद्र सिंह मोहित शर्मा सभी पत्रकार लोग मौजूद रहे।