सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान का बहराइच में नहीं है असर

शनिवार : बहराइच : 24 सितंबर 2022

------------------------

बहराइच : नानपारा यूपी सरकार द्वारा चलाए जा रहे आभियान नशा मुक्ति के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार सीएम योगी आदित्यनाथ जी के सराहनीय प्रयास को पानी फेरते दिख रहे आला अधिकारी ।

भारत नेपाल सीमा पर आए दिन नशा का कारोबार बढ़ता जा रहा है सरकार द्वारा चलाए जा रहे आभियान कारोबारियों की रोकथाम में असफल हो रहीं हैं प्रशासन नानपारा से लेकर इंडो नेपाल सीमा के रुपैयडिहा में जोर तोड़ से हो रही नार्कोटिक दवा और टैबलेट की तस्करी मोटर साइकिल और फोरबिलार से की जाती हैं। और शासन प्रशासन सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे आला अधिकारी ।

-----------------

रोहित संवाद : दिनेश कुमार मिश्रा

Previous Post Next Post