शनिवार ' जनपद बाराबंकी** : दिनांक 24.09.2022*
----------------------
जनपद बाराबंकी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 23.09.2022 को थाना कुर्सी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1. बब्लू पुत्र वशीर अहमद मरहूम निवासी ग्राम पैतेपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 2. श्यामू पुत्र विश्रामलाल निवासी बरातीपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 3. सर्वेश पुत्र राजाराम निवासी ग्राम पैतेपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को इटौंजा तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की एक अदद इलेक्ट्रानिक मोटर, एक अदद पम्पिंग सेट व एक अदद इंजन व 02 अदद मोटर साइकिलें यूपी 41 एआर 6990 HF डीलक्स व यूपी 34 एक्यू 5328 स्प्लेण्डर बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0-323/2022 धारा 41/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. बब्लू पुत्र वशीर अहमद मरहूम निवासी ग्राम पैतेपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
2. श्यामू पुत्र विश्रामलाल निवासी बरातीपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
3. सर्वेश पुत्र राजाराम निवासी ग्राम पैतेपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
*बरामदगी-*
1. एक अदद इलेक्ट्रानिक मोटर
2. एक अदद पम्पिंग सेट
3. एक अदद इंजन
4. 02 अदद मोटर साइकिलें- यूपी 41 एआर 6990 HF डीलक्स व यूपी 34 एक्यू 5328 स्प्लेण्डर
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री रामचन्द्र सरोज थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ।
2. उ0नि0 श्री हर्दोष सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ।
3. हे0का0 विपिन पाठक थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ।
4. का0 अभिषेक सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।