भारत विकास परिषद मंगलम द्वारा आयोजित राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती समारोह संपन्न

रोहित संवाद : राज्य सहायक व्यूरो प्रमुख राजेन्द्र पाण्डेय 

----------------------------------


प्रयागराज।रविवार को विकास परिषद मंगलम , प्रयागराज द्वारा राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती समारोह का आयोजन होटल के.जी.एफ. , के.पी ग्राउंड , सिविल लाइन - प्रयागराज में किया गया  जिसमें राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त का काव्य कृतियों एवं साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्र को दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला गया l मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल तथा मुख्य वक्ता प्रसिद्ध साहित्यकार एवं संपादक रविनंदन सिंह रहे l विशिष्ट अतिथि डॉ. वीना गुप्ता एवं सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत पांडे रहे l 

भारत विकास परिषद मंगलम के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र, बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया तथा उनका परिचय विस्तार से कराया l कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने किया l 

इस अवसर पर भारत विकास परिषद मंगलम के सचल चिकित्सा सेवा में लगातार चिकित्सकीय सेवा देने वाले 7 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया l और विशिष्ट क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए इलाहाबाद के डॉ. सुधा  अवस्थी तथा जन कवि प्रकाश को भी सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन आशीष गुप्ता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ए.के झा ने किया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित भारत विकास परिषद के सभी सदस्य, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अमित श्याम , मनोज सिंह, डॉ. आर.के. सिंह , जे. के. गुप्ता , वैभव पहाड़िया , दीपा जोशी, सुधीर द्विवेदी, वी. पी गुप्ता , डॉ. अनंत सिंह. डॉ उमेश भट्ट , कीर्तिका सिंह, दिव्यांश, श्वेता तिवारी आदि उपस्थित रहे l

Previous Post Next Post