रोहित संवाद दिनांक, 05 जुलाई 2022
--------------------------------
पीलीबंगा।बेखौफ लुटेरों ने करीब दो महिने पहले ही मंडी के बेहद पॉश इलाके के एक घर में पूरे परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर की लूट की वारदात की थी। इस वारदात को अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई और लुटेरों ने फोरलेन मार्ग पर एस्सार पैट्रोल पंप पर देर रात्रि फिर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर पिस्तौल तानकर बाईक सवार नकाबपोश लुटेरों ने रूपयों से भरा कैश बैग लूट लिया। पंप कर्मचारी विजयपाल ने बताया कि लुटेरे सोमवार की रात करीब 8:30 बजे बाईक पर पीलीबंगा की तरफ से आए ओर पेट्रोल डलवाने के बाद उसके और दूसरे कर्मचारी सुरेंद्र की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर दोनों से कैशबैक लूट करने के बाद सूरतगढ़ की तरफ फरार हो गए।
रिपोर्ट प्रेम परदेशी पंजाब