मिरजापुर : 05/07/2022 : रोहित संवाद
-----------------------------------------
क्षेत्र के #घरवासपुर गांव के गरीब #किसान रामचन्द्र यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव ने गुरुवार को जारी उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा के जारी किए गए परिणाम में पूरे उत्तर के कृषि वर्ग में 28वाँ रैंक हासिल कर क्षेत्र व जिले का परचम लहराया है।उसकी इस कामयाबी पर गांव से लेकर जिले तक चर्चा हो रही है।
इंटर की पढ़ाई के साथ घर पर रहकर यूट्यूब के जरिए अपनी सफलता को अर्जित करने वाले राहुल की कहानी औरों युवाओं के लिए किसी प्रेरणास्रोत से कम नहीं है।पिता की माली हालत ठीक न होने से राहुल ने अपनी तैयारी में मोबाइल का सहारा लिया।यूट्यूब से अपने प्रश्नों के उत्तर खोजकर अपने नोट बुक में रोजाना दर्ज करता था।यहीं कारण है कि राहुल की मेहनत व लगन ने उसे कामयाबी के शिखर पर पहुचने की राह दिखाई।
दो भाई एक बहन में राहुल सबसे बड़ा भाई है।इस लिए छोटे भाई व बहन के पढ़ाई पर भी अपना ध्यान देता है।इसकी इस कामयाबी में उसके विद्यालय के शिक्षक प्रधानाचार्य धर्मराज सिंह,डॉ. पंकज सिंह ने समय समय पर गाइड कर आज उसे उचाईयों की बुलंदियों पर पहुचाने में मार्ग प्रशस्त किया।
*जिला टॉप-10की सूची में है राहुल*
18जून को यूपी बोर्ड इंटर मीडिएट की जारी हुई रिजल्ट में सरदार पटेल इंटर कालेज कोलना से एग्रीकल्चर इंटर के छात्र राहुल ने जिले की टॉप-10 सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है।एग्रीलचर में 1000पूर्णांक में 864 अंक 86.40% प्राप्त किया था।
*कृषक पीजी कालेज ने एंड्राइड मोबाइल देकर किया सम्मान*
कृषक पीजी कालेज राजगढ़ के अजित सिंह ने प्रदेश में एग्रीकल्चर में 28वां रैंक आने पर सोमवार को राहुल को एक एंड्राइड मोबाइल देकर सम्मानित करते हुए कहाकि इससे ऐसे प्रोत्साहन से टॉपरों का उत्साहवर्धन होता है।
*एग्रीकल्चर के क्षेत्र में साइंटिस्ट बनना चाहता है राहुल*
राहुल ने बताया कि उसका सपना
एग्रीकल्चर के क्षेत्र में साइंटिस्ट बनना है।इसके लिए वह जीतोड़ मेहनत कर अपने लक्ष्य को हासिल कर अपने माता पिता के सपने को साकार करेगा
सरिता सिंह का खास रिपोर्ट