प्रतिज्ञा पदयात्रा को मिल रहा जनसमर्थन, कांग्रेसी गदगद


रिपोर्ट : विजय कुमार पाठक

बाराबंकी हैदरगढ़-कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यध राहुल गांधी ने प्रतिज्ञा पद यात्रा के साथ हैदरगढ़ मुख्य चौराहा पर बाराबंकी जिला के कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकरता ने सुबह नौ बजे से राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के आगमन के इंतजार मे 1.30 बजे तक बहुत बड़ी संख्या मे डटे रहे,और नारों के साथ भाजपा हटाओ,रुपया सस्ता महंगा तेल मोदी तेरा भाषण फेल के साथ इंतजार की घड़िया खत्म हुई तो शीसा बंद गाड़ी से जनता व कार्यकरताओं का दर्शन चलती हुई गाड़ी मे करते हुए जगदीशपुर के लिये प्रस्थान किया,लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकरता व जनता दर्शन नही कर पायी मायूस होकर जनता कहने लगी कि सायद हमारा अभिवादन स्वीकार नही करना चाहती थी अभी से ऐसा हाल है तो आगे क्या सोचा जाये की सरकार बनने के बाद क्या हाल होगा,जनता कहती है कि"अंखिया दर्शन को तरसे" वाली कहावत सत्य चरीतार्थ है,जनता का कहना कि बस एक मुलाकत जरुरी का कार्य पूरा नही कर पायी तो आगे के कार्य को क्या विस्वास किया जाये,फिर भी कार्यकर्ताओ का दिल अभी टूटा नही है,मजबूत दृणविस्वास वाले हैदरगढ़ विधान सभा से विधायकी की दावेदारी करने वाले इंद्रजीत रावत व अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्ज माफ करने और 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की प्रतिज्ञा यात्रा निकाल रही है, यात्रा को काफी जनसमर्थन मिल रहा है,


प्रतिज्ञा यात्रा को लखनऊ से निकल कर जगदीशपुर में कार्यकर्ताओं के बीच पैदल यात्रा करेंगी और ग्रामीणों को संबोधित करेंगे, कांग्रेस पार्टी के हैदरगढ़ विधान सभा से संभावित विधायक इंद्रजीत रावत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी,कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के साथ बेरोजगारों, नौजवानों, किसानों एवं महिलाओं समेत समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिये पार्टी प्रतिबद्ध है, यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी की ओर से घोषित सात प्रतिज्ञाओं को जन-जन तक पहुंचाना है,

इंद्रजीत रावत ने कहा है कि वर्तमान सरकार से जनता बहुत परेशान हो चुकी है,और कहा है कि जनता खाना खाने बैठती है तो के थाली मे दाल की जगह पानी बचा है,जेब मे पैसा की जगह खाली जेब है,विजली महंगी ,पेट्रोल महंगा,गैस सिलेंडर महंगा,सब्जी,दाल,किराया महंगा,मोबाइल से बात है महंगी,धान और गेहू बिकत नही है,नाली नहर खेत है सूखे,फसल खड़ी पर बचत नही है,काटन को मजदूर डरत है,मजदूरन को बचत नही है,सड़क चलन पर पुलिस रोकावै,पकर लिये चालान करावै,दुनिया के कानून बतावै,वहू हजारों खर्च करावै, ऐसी है सरकार रवैया,बरबादी के हाल रवैया,सरकारी बेकार रवैया,

इंद्रजीत रावत ने कहा कि सरकार की नीतियों से परेशान जनता यात्रा को लेकर उत्साहित है,और उन्हो ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वादा निभाया, प्रियंका गांधी बेरोजगारी, हत्या, अपराध, दुष्कर्म व सत्ता प्रायोजित अपराधों के विरुद्ध जिस तरह न्याय के लिये संघर्ष पथ पर हैं, उससे जनता का भरोसा कांग्रेस के साथ देखने को मिलने लगा है,इंद्रजीत रावत सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Previous Post Next Post