प्रयागराज : एसआरएन में न्यायिक अधिकारी के बेटे की पिटाई, पुलिस चौकी में घुसकर भी पीटा, पुलिस से भी हाथपाई


रोहित संवाद राज्य सहायक ब्यूरो प्रमुख राजेंद्र पाण्डेय 

 प्रयागराज रसूलाबाद निवासी आकाश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है और उसकी एक न्यायिक अधिकारी के बेटे से दोस्ती है। आकाश की दादी कमला देवी( 85) को ब्रेन हैमरेज हुआ था। जिसके बाद उन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 एसआरएन हास्पिटल। - 

स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में एक न्यायिक अधिकारी के बेटे की पिटाई के बाद जमकर हंगामा हुआ। कुर्सी मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद न्यायिक अधिकारी के बेटे और उसकेदोस्तों पर हमला बोल दिया गया। पुलिसकर्मी बचाकर चौकी ले गए तो भीतर घुसकर उन्हें डंडों से पीटा गया। बीचबचाव पर पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की गई। हालात को देखते हुए कई थानों की फोर्स बुला ली गई तब जाकर दोनों को बचाया जा सका। देर रात तक मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी।

रसूलाबाद निवासी आकाश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है और उसकी एक न्यायिक अधिकारी के बेटे से दोस्ती है। आकाश की दादी कमला देवी (85) को ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिसके बाद उन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार शाम जब आकाश अस्पताल में था, उसी दौरान कुर्सी को लेकर उसकी अस्पताल के एक कर्मचारी से कहासुनी हो गई। उस समय मामला शांत हो गया।

पुलिस चौकी में घुसकर भी पीटा

कुछ देर बाद न्यायिक अधिकारी का बेटा एक अन्य दोस्त के साथ पहुंचा तो आकाश ने उसे घटना के बारे में बताया। इसके बाद न्यायिक अधिकारी के बेटे के एक अन्य दोस्त ने उक्त कर्मचारी से नाम पूछ लिया और इसी बात को लेकर विवाद होने लगा। शोरगुल सुनकर अन्य स्टाफ व जूनियर डॉक्टर जुट गए। इस बीच न्यायिक अधिकारी के बेटे व उसकेदोस्तों पर हमला बोल दिया गया। सूचना मिली तो पुलिसकर्मी पहुंचे और तीनों को किसी तरह बचाकर पुलिस चौकी में ले गए। लेकिन हमलावर वहां भी पहुंच गए और चौकी के भीतर घुसकर उन्हें पीटने लगे।

न्यायिक अधिकारी का मामला होने से अधिकारियों के हाथपांव फूले

पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव किया तो उनसे भी हाथापाई की। मामले की जानकारी मिली तो पुलिस अफसर कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुुंच गए और किसी तरह युवकों को बचाया गया। चूंकि मामला न्यायिक अधिकारी के बेटे से जुड़ा था, ऐसे में पुलिस के साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए। मौके पर एसपी सिटी, सीओ के साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एसपी सिंह समेत अन्य लोग पहुंच गए। देर रात तक दोनों पक्षों से पुलिस बातचीत में जुटी थी। डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर स्थिति शांतिपूर्ण है और दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है। शिकायत मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिसकर्मी के हाथ से डंडा छीनकर पीटा

मारपीट में घायल एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसे व उसकेदोस्तों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। यहां तक कि जब उन्हें बचाकर पुलिसवाले चौकी ले गए तो वहां पर हमलावर पुलिसकर्मी के हाथ से डंडा छीनकर उन्हें पीटने लगे। 

Previous Post Next Post