अपने पोस्ट में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने लिखा है- नियमित एक्सरसाइज के साथ ही एक विशेष तरह की डाइट को फॉलो करके मैंने अपने शरीर में होने वाले बदलाव को महसूस किया है. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा कि चार महीने वर्कआउट करने के बाद वो फिर से वर्कआउट करने लगी हैं, बॉडी में बदलाव को देखते हुए वयस्त शेड्यूल से जब भी टाइम मिलता है मैं एक्सरसाइज करती हूं. परफेक्ट बॉडी पाने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ता है अब मैं ट्रैक पर हूं और प्रेरित भी हूं. ये एक शानदार यात्रा होने वाली है.