थाना सहसवान पुलिस को मिली बडी सफलता, दो अभियुक्तगण को एक चोरी की मोटर साईकिल सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 20.09.2025 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा कस्बा सहसवान में राय साहब की कोठी के सामने से एक अदद मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर नं0 UP24X6181 की हुई चोरी के सम्बन्ध में थाना सहसवान पर पंजीकृत मु0अ0सं0 393/25 धारा 303(2)BNS अज्ञात के अनावरण हेतु 02 नफर अभि0 1. अवधेश पुत्र राकेश 2. रिंकू पुत्र इतवारी निवासीगण ग्राम काशीपुर थाना जुनावई जनपद सम्भल को चोरी की एक अदद मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर नं0 UP24X6181 के साथ गिरफ्तार किया गया 


विवरण

कस्बा सहसवान में राय साहब की कोठी के सामने से एक अदद मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर नं0 UP24X6181 की हुई चोरी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 393/25 धारा 303(2)BNS अज्ञात के अनावरण हेतु थाना सहसवान पर उ0नि0 श्री विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर  महाविद्यालय की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते वाले तिराहे से  02 अभि0 1. अवधेश पुत्र राकेश 2. रिंकू पुत्र इतवारी निवासीगण ग्राम काशीपुर थाना जुनावई जनपद सम्भल को एक अदद चोरी की मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर नं0 UP24X6181 के पकडा  गया । अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मोटर साईकिलो की चोरी करने है, हम लोग आज भी चोरी के करने के लिये जा  रहे थे कि हम हम लोगो अपने दो साथी 1. ललतेश पुत्र कुंवरपाल उर्फ बंटी 2. सहदेव पुत्र हरी सिंह निवासीगण ग्राम काशीपुर थाना जुनावई जनपद सम्भल का आने का इंतजार कर रहे थे कि आपने हमने पकड लिया । हम चारो लोग मिलकर मोटर साईकिल की चोरी करते है। 

गिरफ्तारी का स्थान व दिनाँक 

संघटक महाविद्यालय की ओर जाने वाले कच्चे रास्ता दिनाँक 20.09.2025

अपराध करने का तरीका

अभियुक्तगण द्वारा मोटर साईकिलो की चोरी करना

विवरण गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण

1. अवधेश पुत्र राकेश निवासी ग्राम काशीपुर थाना जुनावई जनपद सम्भल

2. रिंकू पुत्र इतवारी निवासी ग्राम काशीपुर थाना जुनावई जनपद सम्भल 

अभियुक्त अवधेश उपरोक्त का अपराधिक इतिहास 

1. मु0अ0सं0 393/25 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना सहसवान

अभियुक्त रिंकू उपरोक्त का अपराधिक इतिहास 

1. मु0अ0सं0 393/25 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना सहसवान

2. मु0अ0सं0 382/17 धारा 147/341 IPC 7 अपराध कानून संशोधन अधि0 थाना गुन्नौर

3. मु0अ0सं0 266/18 धारा थाना गुन्नौर

4. मु0अ0सं0  822/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना गुन्नौर

5. मु0अ0सं0 631/20 धारा 3/25 A ACT थाना गुन्नौर

6. मु0अ0सं0 97/20 धारा 3/25 A ACT थाना गुन्नौर

7. मु0अ0सं0 323/19 धारा 60 EX ACT थाना सहवसान 

विवरण बरामदगी

01 अदद मो0सा0

एक अदद मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर नं0 UP24X6181

विवरण वाँछित अभियुक्त

1. ललतेश पुत्र कुंवरपाल उर्फ बंटी निवासी ग्राम काशीपुर थाना जुनावई जनपद सम्भल

2. सहदेव पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम काशीपुर थाना जुनावई जनपद सम्भल


गिरफ्तार करने वाली थाना सहसवान पुलिस टीम

उ0नि0 श्री विनोद कुमार थाना सहसवान जनपद बदायूँ मय टीम


أحدث أقدم