चकबंदी के भ्रष्टाचार लेखपाल व जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से दबंगों द्वारा धार्मिक स्थलों पर फसल नष्ट कर किया जा रहा कब्जा।


रोहित संवाद : अरविंद कुमार तहसील ब्यूरो 

-----------------------------------------

फतेहपुर  (बाराबंकी)   थाना -घुंघटेर के ग्राम पंचायत बंदगी नगर के निवासी  राम जानकी आश्रम ( चिखड़ी कुटी,) के उत्तराधिकारी अजय दास पुत्र उदल ने  शुक्रवार को थाना घुंघटेर में प्रार्थना पत्र देकर बताया है, कि बंदगी नगर ग्राम पंचायत में चकबंदी का कार्य पूर्ण   हुए करीब 12 वर्ष से अधिक हो चुका है। वर्तमान समय में बंदगी नगर ग्राम पंचायत से मिली हुई खड़सरा पंचायत में चकबंदी चल रही है, जिसे लेखपाल सत्येंद्र कुमार द्वारा खड़सरा पंचायत के बॉर्डर से बढ़कर बंदगी नगर पंचायत में पैमाइश व नापी कर दिया है , पीड़ित बाबा जी ने बताया कि भूमि बंदगी नगर पंचायत के बॉर्डर पर पड़ती है, जिसको लेखपाल द्वारा , विपक्षीय अमेरिका व प्रताप  व अतर   पुत्र गण महादेव  व लवकुश व पेरा यादव पुत्र गण अमेरिका यादव निवासी गण ग्राम पंचायत खड़सरा को जमीन की गलत  पैमाइश कर दिया है, अब विपक्षीय गण पीड़ित बाबा की जमीन दबंगई करते हुए जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं, पीड़ित के मना करने पर विपक्षीय गण लैस होकर  पीड़ित की जान लेने पर उतारू है। पीड़ित के खेत में लगी धान की फसल को नष्ट करके अपना कब्जा कर रहे हैं। पीड़ित बाबा ने उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Previous Post Next Post