बाराबंकी । रिपोर्ट - आफताब आलम
रामनगर बाराबंकी। बाराबंकी के रामनगर तहसील में स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में फाल्गुनी मेला धूमधाम से चल रहा है। पिछले 10 दिनों से यहां हजारों की संख्या में कांवड़िए पहुंच रहे हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। मंदिर परिसर में 24 घंटे चलने वाला मेडिकल कैंप स्थापित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर इस कैंप में अतिरिक्त डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है।
मेडिकल कैंप में डॉक्टरों के साथ फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय भी मौजूद हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही हैं। आसपास के कई जिलों से कांवड़िए पैदल यात्रा करके यहां पहुंच रहे हैं।
पुलिस और प्रशासन ने मेला परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रशासन की ओर से की गई इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल रही है।