विंध्याचल थाना प्रभारी के रूप में रह श्रद्धालुओं के साथ ही जन सेवा व माई की सेवा करने का अवसर मिला मैं परम सौभाग्यशाली रहा आना जाना सर्विसकाल में लगा ही रहेगा लेकिन जहां भी रहेंगे जन सेवा करने का प्रण सदैव मेरे मन में रहेगा - चंद्र प्रकाश पांडे

गुरुवार ।। रोहित संवाद : श्याम जी गुप्ता

------------------

*विंध्याचल थाना प्रभारी रहे चंद्र प्रकाश पांडे का स्थानांतरण होते ही थाना से जाते समय उनके पुलिस महकमा उप निरीक्षक पुलिस कांस्टेबल हेड कांस्टेबल द्वारा मां भगवती का स्मृति चिन्ह माला चुनरी प्रसाद भेंट कर धूमधाम से विदा किया गया तो वही स्थानी दुकानदारों के साथ ही समाज सेवी द्वारा भी चुनरी माला भेट कर भाऊक चेहरे को देखा गया पांडे जी ने कहा की राज राजेश्वरी अखिल ब्रह्मांड नायक के दरबार में सेवा करने का अवसर मिला जिसको मैं ईमानदारी निष्पक्षता के साथ सेवार्थ भाव से जन लोगों को न्याय दिलाकर कार्य करता रहा आना जाना लगा रहेगा आज यहां कल वहां तो कल और कहीं लेकिन मैं जहां भी रहूंगा निष्पक्ष निस्वार्थ न्यायपूर्ण जनहित में कार्य सदैव करता रहूंगा*

أحدث أقدم