युवा विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ

मिर्ज़ापुर :  युवा विशाल कबड्डी प्रतियोगिता रैपुरिया चुनार मिर्जापुर का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आरजेएस स्कूल के डायरेक्टर माननीय राम जनम सिंह, मुख्य अतिथि रायपुरिया ग्राम प्रधान माननीय चंद्रपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में अजीत कुमार सिंह (अध्यापक), अनिल सिंह (अध्यापक प्रयागराज) उपस्थित रहे।  वहीं पर कमेटी के अध्यक्ष कमालुद्दीन हाशमी उपाध्यक्ष रवि कुमार कनौजिया कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता एवं सहयोगी गण नितेश सिंह अंकित सिंह अजीत सिंह जितेंद्र सिंह शुभम सिंह छांगुर सिंह अमित प्रजापति उद्घाटन करता अतिथियों के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का प्रारंभ मुख्य अतिथि से फीता कटवा कर और कबूतर उड़ा कर किए। इस कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में चौरा माता कबड्डी क्लब रैपुरिया और चुनार कबड्डी क्लब चुनार के खिलाड़ियों के बीच पहली प्रतियोगिता प्रारंभ कराई गई। इस कार्यक्रम के कुशल संचालक सभी ने गुप्ता जय प्रकाश शर्मा अपनी बातों से अतिथियों खिलाड़ियों तथा दर्शकों का मन मोह लिए। यह प्रतियोगिता चार दिवसीय प्रतियोगिता है जिसमें विजेता टीम को 5000/- और उपविजेता टीम को ₹3000 का पुरस्कार वितरण किया जाएगा। 


रिपोर्ट : अमित कुमार चक्रवर्ती

Previous Post Next Post