कच्ची शराब की धंधा पर पुलिस ने कसी नकेल उपकरण बरामद

एक हजार लीटर कच्ची शराब व भारी मात्रा में लहन व उपकरण बरामद 

---------------------------------

रोहित संवाद : विश्वामित्र मिश्र

-------------------------------


महराजगंज । फरेंदा पुलिस ने आज छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब के कारोबार का खुलासा किया है। जहां पुलिस ने एक जनप्रतिनिधि के घर में छापेमारी कर एक हजार लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण सहित कई अन्य सामान के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिन्हें संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया है।   

मिली खबरों के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब फैक्ट्री व कच्ची शराब बनाने के उपकरण, कच्ची शराब करीब 1000 लीटर वाणिज्यिक मात्रा में, लहन करीब 80 क्विटंल शराब के परिवहन में प्रयोग में लायी गयी मोटर साइकिल जनेरेटर, वेइंग मशीन, तशला, भगोना, नलकी इत्यादि की वाणिज्यि मात्रा की बरामद करते हुए अवैध फैक्ट्री का संचालन करते हुए अभियुक्त 01 इन्द्रसेन पुत्र स्व0 कुंजबिहारी निवासीगण ग्राम गढवा टोला सपही थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर थाना फरेन्दा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 405/22 धारा 60(1)ख, धारा 60(2), 72 अबकारी अधिनियम पंजीकृत कर  विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । 

इस दौरान पुलिस टीम में उ0नि0 विजय कुमार यादव, उ0नि0 तेजनारायण यादव, उ0नि0 दिनेश कुमार, म0आ0 नीता तिवारी, हे0 कां0 मिथिलेश राय,कां0आश्वनी यादव, कां0 राहुल यादव,कां0 धीरेन्द्र यादव व कां0 राम जनम वर्मा मौजूद रहे

Previous Post Next Post