ठंड के दिनों में किसान और गरीब वर्ग रहता है बेहाल।

रोहित संवाद : जिला क्राइम रिपोर्टर चैतन्य 

------------------

बाराबंकी– तहसील रामनगर क्षेत्र में लोग अपने घरों के सामने लकड़ियां जलाकर ठंड से निजात पाने की का प्रयास कर रहे हैं ठंड बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों और निर्धनों को है जिनके पास चूल्हे में जलाने के लिए लकड़ी नहीं है आखिर वह कैसे आग तैयार करें जिससे अपने हाथ सेक सके और ठंड से निजात मिल सके सूत्रों के मुताबिक इस बार अलाव के भी समुचित प्रबंध नहीं किये जा  सके कुछ स्थानों पर संभ्रांत व्यक्तियों के दरवाजे पर व्यक्तिगत रूप से अलाव जलवाए जा रहे हैं जिसके चारों ओर बैठकर ग्रामीण जन हाथ सेक रहे हैं जाड़े में ऐसे कुछ व्यक्ति अलाव जलवाए है प्रत्येक वर्ष बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप में से सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब और निर्धन जनमानस होता है सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलने से कहीं ना कहीं उनको ठंड से राहत मिलती है वैसे ठंड का प्रकोप बढ़ने के बाद प्रशासन द्वारा कई स्थानों पर कंबल वितरण किया गया है तराई क्षेत्रों में तहसील प्रशासन द्वारा आम जनमानस के व्यक्तियों को कंबल दिया जा रहा है ठंड के प्रकोप के बढ़ने से ग्रामीण जनता जिसमें गरीब और निर्धन वर्ग की व्यवस्था अव्यवस्थित हो जाती है वर्ष में जाडे के दिन ही ऐसे दिन होते हैं जिसमें सबसे बड़ी समस्या गरीबों निर्धनों के लिए खड़ी हो जाती है या तो वह सूर्य के निकलने का इंतजार करते हैं जिसके पड़ने से ठंड से राहत मिले या फिर सरकारी राहत सामग्री का इंतजार करते हैं और राहत के लिए जलवा ए जा रहे अलाव का भी इंतजार करते हैं जिनसे ग्रामीण जनों को कुछ राहत मिल सके ग्रामीण जनों तक राहत संबंधी लाभ पहुंचाने का दायित्व तहसील से संबंधित अधिकारियों का होता है जिनकी जिम्मेदारी होती है कि विशेष आवश्यकताओं का लाभ ग्रामीण जनमानस को दिलाया जा सके ठंड के दिनों में कंबल और अलाव की व्यवस्था यह दो महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं हैं जिससे ग्रामीणों के गरीब तबकों की ठंड के दिनों में निजात मिलती है और ठंड को काटने का एक संभल भी मिलता है ठंड का प्रकोप बढ़ने से पशुओं को भी सबसे ज्यादा परेशानी होती है जो आवारा पशु टहल रहे हैं और इधर-उधर सड़कों पर जो बैठे मिल रहे हैं ठंड के दिनों में इनको भी काफी समस्या झेलनी पड़ती है किसान वर्ग भी काफी प्रभावित होता है क्योंकि ठंड के दिनों में वह अपने खेतों की सुरक्षा कैसे करें और फसल की हानि सबसे अधिक ठंड के दिनों में होती है बढ़ते हुए ठंड से किसान और गरीब जनमानस  ज्यादा प्रभावित होता है जिम्मेदारों को चाहिए कि इनकी समस्याओं पर ज्यादा ध्यान दें जिससे थोड़ी बहुत राहत किसानों और ग्रामीण गरीब जनता को मिल सके।



Previous Post Next Post