कच्चे मकान का दीवार गिरने से दो बच्चों की हुई मौत,परिजनों मे मचा कोहराम

शुक्रवार : प्रयागराज : 16 सितंबर 2022

-------------------------------------

रोहित संवाद राज्य सहायक व्यूरो प्रमुख राजेन्द्र पाण्डेय 

-----------------------------------------

प्रयागराज।हंडिया तहसील अंतर्गत आने वाले सरायममरेज थाना क्षेत्र के छतौना गांव मे जर्जर कच्चा मकान की दीवार गिरने से घर के पास खेल रहे 5 वर्षीय अमित शर्मा पुत्र मंगला प्रसाद शर्मा व 4 वर्ष की श्रेया शर्मा पुत्री अभय राज शर्मा की मौके पर मौत हो गई l शोर-शराबा होने पर भाग दौड़ के आए ग्रामीणों ने तत्काल पूरे मामले की सूचना थाना सराय ममरेज को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे मय फोर्स के साथ थाना अध्यक्ष सराय ममरेज तरुणेंद्र त्रिपाठी, एसडीएम हड्डिया रमेश मौर्य ग्रामीणों की मदद से दीवाल हटवा कर बच्चों को बाहर निकलवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर ले गए जहां पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया l


मामले की जानकारी होते ही जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पांडे भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि दोनों मृतक बच्चों के परिजनों को चार चार लाख रुपए दिए जाएंगे और साथ ही उन्हें आवास भी आवंटित कराया जाएगा,अगर उनके पास मकान बनाने के लिए जमीन नहीं है तो पीड़ित को आवासीय पट्टा भी किया जाएगा साथ ही हम से जो भी मदद हो सकेगी हम सहयोग करेंगे l

أحدث أقدم