कोरांव बड़ोखर में 24 वर्षीय महिला की हत्या का हुआ खुलासा/ हत्या करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

रोहित संवादरा :  राज्यहायक व्यूरो प्रमुख राजेन्द्र पाण्डेय 

--------------------


प्रयागराज।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनापार, पुलिस अधीक्षक अपराध व  अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी मेजा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोरांव धीरेन्द्र कुमार सिंह व प्रभारी एसओजी यमुनापार रणजीत सिंह के नेतृत्व में थाना कोरांव पुलिस एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सर्विलांस सेल के सहयोग से दिनांक19/20.08.2022 की रात्रि अज्ञात अभियुक्तगणों द्वारा घर में घुस कर उम्र 24 वर्षीय युवती साबा बानो की हत्या के सम्बन्ध में थाना कोरांव में पंजीकृत मुकदमा 375/22 धारा 302 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त गण तनवीर पुत्र मो० हसन निवासी बड़ोखर थाना कोरांव , सूरज कोल पुत्र दशरथ कोल निवासी ग्राम दादर थाना कोरांव ,शमसाद उर्फ अजहरुद्दीन पुत्र अमीरुद्दीन निवासी ग्राम बड़ोखर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर भोगन पुल के पास बड़ोखर थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सूरज कोल के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त शमसाद उर्फ अजहरुद्दिन के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्त तनवीर की निशानदेही पर मृतका के घर के पास स्थित कुए से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोरांव में मुकदमा 384/2022 व 385/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मुकदमा 386/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना में शामिल 01 अन्य अभियुक्त विजय मुसहर पुत्र बड़कू निवासी सिनहा नई बस्ती थाना जनेए जनपद रीवा म०प्र० की गिरफ्तार हेतु प्रयास किया जा रहा है। घटना कारित करने का तरीका- गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतका के घर में चोरी के उद्देश्य से तनवीर व शमसाद द्वारा छत के रास्ते से चढ़ कर घर के अन्दर प्रवेश किया गया तथा अन्दर जाकर घर के पीछे का दरवाजा खोल दिया गया। उसी दरवाजे से सूरज कोल व विजय मुसहर घर के अन्दर घुसे। सूरज कोल द्वारा घर में सो रही साबा बानो के पैर मे पहनी पायल को खोलने का प्रयास किया जाने लगा तथा तनवीर व विजय द्वारा गले में पहने मंगलसूत्र को निकालने का प्रयास किया जाने लगा तभी साबा बानो जाग गयी। घबराकर तनवीर ने उसका मुंह दबा लिया ताकि वह शोर न मचा सके और विजय ने अपने पास पहले से रखे चाकू से गला काट कर साबा बानो की हत्या कर दी। गला कटने के बाद तनवीर ने साबा बानो के सिर के उपर तकिया रख कर मुँह दबा दिया जब कि सूरज व शमसाद मृतका के दोनों पैरों को पकडे हुये थे। महिला की हत्या करने के बाद यह चारों लोग डरकर घर से बाहर निकल कर भागे और तनवीर द्वारा हत्या कारित करने में इस्तेमाल किये गये चाकू को घर के बगल के स्थित कुंए मेडाल दिया गया।

أحدث أقدم