पूर्वांचल एक्सप्रेस पर 1 मई से महंगा हो जाएगा सफर जानिए कितना लगेगा टोल*

रोहित संवाद डॉ :  शिवपाल सिंह यादव नीरज यूपी हेड

लखनऊ, 27 अप्रैल: प्रदेश की राजधानी लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाले 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स लगाने का निर्णय योगी सरकार ने लिया है। एक मई से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स की वसूला शुरू हो जाएगी।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 2 रुपए 45 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल टैक्स लिया जाएगा। सरकार ने टोल टैक्स वसलूने का काम एक निजी कंपनी को सौंपा है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थापित कि रहे गए टोल प्लाजा के संचालन, टोल टैक्स की वसूली, छह एंबुलेंस और 12 पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराने केल ए एजेंसी का चयन पर कैबिनेट की मुहर लगा दी गई है। टेंडर प्रक्रिया के आधार पर इंदौर की एजेंसी मेसर्स प्रकाश एस्फाल्टिंग्स एंड टोल हाईवेज इंडिया लिमिटेड को चुना गया है। अब एजेंसी को टोल टैक्स वसूलने का अधिकार देने के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) अब उसे लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी करेगा और उसके साथ करार करेगा।

कई मायनों में खास है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कई मायनों में काफी खास है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण लखनऊ से गाजीपुर के बीच कराया गया है। 340 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को आठ पैकेज में विकसित किया गया। इस एक्सप्रेसवे में 22 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 बड़े पुल, 114 छोटे पुल बनाए गए हैं। इसके अलावा एक्सप्रेसवे पर 45 वाहन अंडरपास, 139 छोटे वाहन अंडरपास, 87 पैदल अंडरपास और 525 बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण किया गया है। करीब 11,216 करोड़ की लागत से इस एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है।

इस्तीफे के ऐलान के बीच मां राबड़ी देवी के घर शिफ्ट हुए तेज प्रताप, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

जानिए संभावित टोल टैक्स रेट

बाराबंकी से करीब 36 किलोमीटर हैदरगढ़ रोड़ तक जाने के लिए 77 रुपए का टोल टैक्स लगेगा। रुदौली से 58 किलोमीटर दूर इन्हौली-रुदौली रोड तक जाने के लिए 125 रुपए। रायबरेली से फैजाबाद रोड तक जाने के लिए करीब 174 रुपए का टोल टैक्स लगेगा। सुल्तानपुर से फैजाबाद रोड तक 260 रुपए, सुल्तानपुर से अकबरपुर रोड तक 297 रुपए, अकबरपुर से दोस्तपुर रोड तक 346 रुपए और अकबरपुर से जौनपुर तक 391 रुपए का टोल टैक्स लगेगा। आजमगढ़ से मऊ रोड तक 544, मऊ से गाजीपुर तक 632 रुपए तक लगेगा। लखनऊ से गाजीपुर जाने के लिए 731 रुपए तक लोगों को टोल टैक्स के रुप में देने होंगे।

أحدث أقدم