रिपोर्ट : कुमार पाठक बाराबंकी,
बाराबंकी त्रीवेदीगंज- त्रिवेदीगंज के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस पर सुबह 3:30मिनट के लगभग बनारस की ओर से तेज रफ्तार आ रही क्रेटा कार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मृत पड़े आवारा पशु को मारी जोरदार टक्कर जिसमें चार पहिया वाहन उलट-पुलट गई आपको बता दें कि यह पूरा मामला थाना लोनी कटरा क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे त्रिवेदीगंज गांव के समीप बने ओवर ब्रिज के ऊपर का है जहां पर बीती रात ग्राम धनबाद जनपद झारखंड से दवा के लिए लखनऊ पीजीआई जा रहे थे वही त्रिवेदीगंज के समीप हादसा हो गया तो कार में सवार विनय सिन्हा उम्र 43 वर्ष पवन सिंह वाहन चालक विजय सिन्हा तथा एक औरत और एक लड़की समेत पांच लोग गाड़ी में सवार थे। मृत पड़े गौवंश से टकराकर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए परंतु सूत्रों के मुताबिक एक युवक विनय सिन्हा को गंभीर चोटे आई वही चालक द्वारा 108 एंबुलेंस को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदर गढ़ लाया गया जहां पर प्रथम उपचार के बाद पीजीआई लखनऊ के लिए विनय सिन्हा को रेफर कर दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग लखनऊ दवा लेने के लिए ही जा रहे थे।