दो शातिर मोबाइल लुटेरे हुए गिरफ्तार,

 बाराबंकी : हिन्दी : 

रिपोर्ट विजय कुमार पाठक बाराबंकी,

बाराबंकी बदोसराय-सर्विलांस/थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा मोबाइल लूट की घटना का सफल खुलासा कर 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तर,अपराधी बृजेन्द्र कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी बरौलिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी ने थाना बदोसराय पर सूचना दिया कि दिनांक-10.12.2021 को खेत से घर वापस आते समय दरियाबाद-बदोसराय रोड कसरैलाडीह झाल के पास अज्ञात लोगों द्वारा रेडमी मोबाइल लूट लिया गया तथा मारा पीटा गया,उक्त सूचना के आधार पर थाना बदोसराय पर मुकदमा अपराध संख्या 241/2021 धारा 394 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया,घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सफल खुलासा कर लूटे गये मोबाइल की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया, थाना बदोसराय एवं सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के विश्लेषण से उपरोक्त घटना का सफल खुलासा करते हुए दिनांक 17.12.2021 को अभियुक्त विनीत मिश्रा पुत्र शिवदयाल निवासी ग्राम गोठवा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी, मन्नू मिश्रा पुत्र स्व0 राजकुमार उर्फ पुत्तू मिश्रा निवासी ग्राम गोठवा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया,अभियुक्तगण के कब्जे से एक मोबाइल रेडमी लूट का एक मोटर साइकिल यूपी-41 एएम 3243 टीवीएस स्पोर्ट घटना में प्रयुक्त व एक देशी तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया, अभियुक्त के विरूद्ध थाना बदोसराय पर मुकदमा अपराध संख्या 250/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया, पूछताछ एवं घटना के सम्बन्ध में साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण द्वारा शाम के समय बाजार/खेत से आ रहे पैदल या साइकिल से चल रहे लोगों को निशाना बनाया जाता है,अभियुक्तगण रास्ता पूछने के बहाने मोटर साइकिल से पास जाकर लोगों का मोबाइल आदि लूट लेते है तथा विरोध करने पर मार-पीट की जाती है,अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास एवं अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है, इस प्रकार उक्त घटना मे लगी टीम मे बदोसराय थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर पांडे, उप निरीक्षक सुभाष चंद्र, उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार गुप्ता ने उक्त घटना का सफल खुलासा किया।



أحدث أقدم