Munmun Dutta Transformation Post On Social Media: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो है और करीब 13 सालों से ये दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है और इस शो की मशहूर स्टार में से एक ‘बबीता जी (Babita Ji)’ यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) अक्सर अपने लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं और हाल ही में उन्होंने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसे देखकर फैंस के पीसने छूट रहे हैं.
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) एक बार फिर लाइमलाइट में हैं, दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर मुनमुन दत्ता काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में उन्होंने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर किया. उनके नए लुक को देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इन तस्वीरों को साथ उन्होंने अपने वेट लॉस जर्नी को भी साझा किया है. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने पहले और अभी के लुक में अंतर दिखाया है. पहली तस्वीर में उन्होंने सूट पहना हुआ है, जिसमें उनका वजन काफी बढ़ा नजर आ रहा है, वहीं, दूसरी तस्वीर में वह जिम लुक में हैं, जिसमें उनकी वेट लॉस दिखाई दे रहा है. बबीता जी (Babita Ji) उर्फ मुनमुन दत्ता ने जिस तरीके से अपना वजन कम किया किया है फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.